Sunday, January 23, 2022

Stone On Indore Municipal Team : अतिक्रमण हटाने गई टीम पर इंदौर में फेंके गए बड़े-बड़े पत्थर, देखें वीडियो

इंदौर : अतिक्रमण हटाने गई इंदौर नगर गिगम (Big stones on indore municipal team) की टीम पर एक परिवार के सदस्यों ने पत्थर से हमला कर दिया है। हीरानगर इलाके में अवैध रूप से बने टीन शेड को निगम की टीम (indore municipal team removed encroachment) तोड़ने गई थी। मकान के मालिक की तरफ से इसे पशुपालन के लिए बनाया गया था। पशु पालकों ने यहां निगम और पुलिस की पत्थर (attack on indore municipal team) फेंके हैं। इसमें एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया है।

Netaji Birth Anniversary : अंग्रेजों ने सुभाष चंद्र बोस को जिस जेल में दो बार किया कैद वहां आज भी उनकी यादें... जयंती पर पब्लिक के लिए खुला

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायल है। वहीं, नगर निगम के अधिकारियों ने मामले की शिकायत कहीं नहीं की है। दरअसल, मामला श्याम नगर एनएक्स का है। यहां अवैध रूप से बनाए गए टीन शेड में बड़ी संख्या में गाय को पाला जा रहा था, जिसके कारण क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी। इस संबंध में रहवासियों ने कई बार निगम में शिकायत की थी, जिस पर निगम अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह के आदेश पर रिमूवल और कोंदवाड़े की टीम पहुंची थी।


इस दौरान यहां पशु पालक बंशीलाल और उसके परिवार के लोगों ने छत से पत्थर फेंके हैं। पत्थरबाजी की घटना से इलाके में अचानक भगदड़ मच गई। यहां नगर निगम के अधिकारियों ने पत्थर फेंकने वाले लोगों के वीडियो बना लिए। इधर डायल 100 को भी सूचना दी गई। बाद में मौके पर हीरानगर थाना प्रभारी सतीश पटेल भी पहुंचे और मामला शांत कराया। नगर निगम के अधिकारी यहां से बिना पुलिस कार्रवाई के वापस चले गए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/33Y33Dy

No comments:

Post a Comment

Yale outspends Ivy League peers in third-quarter federal lobbying: Here’s what it spent and the issues it targeted

Yale University spent $370,000 on federal lobbying in Q3 2025, its highest this year, outpacing other Ivy League peers. The university’s eff...