Wednesday, January 19, 2022

UP Chunav 2022: लोकदल ने किया एलान, 2022 में राष्ट्रभक्त मुस्लिम चेहरा बनेगा मुख्यमंत्री, देखें वीड‍ियो

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने बुधवार को एआईएमआई, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से गहन चर्चा की। इसके बाद उन्‍होंने ऐलान क‍िया क‍ि सूबे में मुस्‍ल‍िम मतदाताओं की तादात 20 फीसदी होने के बाद भी आज तक उत्तर प्रदेश में एक भी राष्ट्रभक्त मुस्‍ल‍िम मुख्यमंत्री नहीं बन पाया। जबकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह सदैव पिछड़े किसानों और मुस्‍लिमों का गठजोड़ बनाकर सर्व समाज के हितों की अगुवाई करते रहे हैं। अब समय आ गया है कि उत्तर प्रदेश के शोषितों, वंचितों, किसानों और मुस्‍ल‍िमों के वोटों के बलबूते सूबे में मुख्यमंत्री बनाने वाले दल किसी राष्ट्रभक्त मुस्‍ल‍िम चेहरे को मुख्यमंत्री बनाएं।

7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।

वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Ad4mut

No comments:

Post a Comment

How data scientists are becoming the powerhouse behind America’s digital economy

Data science has emerged as the strategic backbone of the digital economy, transforming data from chaos into clarity and competitive edge. O...