Thursday, January 20, 2022

UP Chunav 2022: राजा सुहेलदेव थे राजपूत, OP राजभर व पार्टियां उठा रहीं जातिगत फायदा- करणी सेना

यूपी व‍िधानसभा चुनाव के शंखनाद के साथ ही प्रदेश में वार-पलटवार का स‍िलस‍िला शुरू हो गया है। ऐसे में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राकेश सिंह रघुवंशी का कहना है क‍ि प्रदेश में 14 प्रतिशत राजपूत हैं। इसके बावजूद इन्‍हें 4-5 प्रतिशत बताकर उनके ख‍िलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्‍होंने कहा क‍ि किताबों के सार्थक प्रमाण के अनुसार राजा सुहेलदेव राजपूत वंशावली से थे। इसके बावजूद ओमप्रकाश राजभर और अन्य पार्टियों की ओर से उनका जातिगत फायदा लिया गया है ।

7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।

वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32jBu7j

No comments:

Post a Comment

New work permit rule for legal immigrants in the US: What actually changes

The US has ended automatic extensions of Employment Authorisation Documents (EADs) for certain legal immigrants, including H-4 visa holders ...