वाराणसी में चोरी की हैरान करने करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी समारोह में सबकी आंखों के सामने से उच्चके (Stolen Bride Purse at Wedding Ceremony in Varanasi) ने स्टेज से दुल्हन का हैंड बैग उड़ा दिया। चोरी गए बैग में करीब 15 लाख रुपये का माल था। बताया गया है कि बैग में कुल 7.50 लाख रुपये नकद और 7 लाख रुपये का गहना रखा हुआ था। घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र हरहुआ स्थित गोकुल लान की है। 23 जनवरी को संपूर्णानंद उपाध्याय निवासी शिवपुर की बेटी की शादी थी। शादी बड़ागांव थाना क्षेत्र हरहुआ स्थित गोकुल लॉन में हुई। जयमाल कार्यक्रम के बाद फोटो सेशन चल रहा था। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर एक उच्चके ने दुल्हन का हैंड बैग चुरा लिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। (इनपुट- अभिषेक झा)
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3AukbNg
No comments:
Post a Comment