Tuesday, February 1, 2022

ओवैसी की पार्टी के प्रवक्ता के चेहरे पर युवक ने पोती कालिख, पकड़ाने पर बोला- वे देशविरोधी बातें करते हैं

इंदौरः असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान (Waris Pathan Face Blackened) के चेहरे पर इंदौर (Indore News) में एक युवक ने कालिख पोत दी। कालिख लगाने के बाद युवक वहां से भाग निकला। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि वह वारिस पठान को पसंद नहीं करता क्योंकि वे देशविरोधी बयान देते हैं।

Budget 2022: कर में छूट नहीं, महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं किया- बजट से निराश हैं एमपी के लोग

घटना मंगलवार की है। वारिस पठान इंदौर के खजराना में स्थित नाहर वाली दरगाह पर चादर चढ़ाने आए थे। पठान जब दरगाह से निकल रहे थे, तब एक युवक माला पहनाने के बहाने उनके पास आया और चेहरे पर कालिख पोत दिया गया। पठान के साथ मौजूद उनके समर्थक कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह वहां से भाग गया। मामला समझ में आने के बाद उन्होंने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया।

बुंदेलखंडी लोकगीत से समझिए, बजट से क्यों मायूस है मिडिल क्लास

बाद में उसके खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत की गई। पुलिस ने जब आरोपी युवक को पकड़ा तो उसने कहा कि उसे वारिस पठान पसंद नहीं हैं क्योंकि वे हमेशा राष्ट्रविरोधी बाते करते हैं। इससे पूरे देश में मुस्लिम समाज की बदनामी होती है। #warispathan, #AIMIM, #Indore




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/58ryXNfdM

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...