Saturday, February 26, 2022

सुरक्षा-काननू व्‍यवस्‍था के नाम पर डाला वोट... बाराबंकी के मतदाताओं में भारी उत्साह

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार, 27 फरवरी को मतदान हो रहा है। पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उधर, बाराबंकी ज‍िले में वोटिंग के दौरान सुबह से मतदाताओं में भारी उत्साह है। मतदाताओं ने सुरक्षा और कानून व्‍यवस्‍था के नाम पर वोट डाला।

पांचवें चरण में सिराथू, इलाहाबाद पश्चिम, कुंडा, इलाहाबाद उत्‍तर, बहराइच, अयोध्‍या, बाराबंकी, पट्टी, रामपुर खास, मनकापुर, तिलोई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, रानीगंज, मंझनपुर, चायल, फाफामऊ, सोरावं , फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना शामिल हैं। इलाहाबाद दक्षिण, बारा, कोरावं, कुर्सी, राम नगर, जैदपुर , दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर और गौरा विधान सभा सीट पर मतदान हो रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/f5dGA4o

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...