जयपुर: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से राजस्थान बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जाने के उपजे विवाद के बाद अब उन्होंने इस पर माफी मांग ली है। विवादित बयान पर सफाई देते हुए पूनियां ने कहा कि अममून वो ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं, लेकिन अनायास ऐसे शब्द निकल गए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे शब्दों से किसी की भावना आहत हुई हो, तो मैं इन शब्दों पर माफी मांगता हूं।
राजस्थान बजट पर यह दी प्रतिक्रिया
दरअसल सतीश पूनिया ने राजस्थान बजट पेश होने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा इसे लीतापोती वाला बजट बताया था। उन्होंने कहा था कि "ऐसा लगता है कि किसी काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर पर ले जाकर उसका अच्छे से श्रृंगार कर पेश कर दिया हो। इससे ज्यादा इस बजट में मुझे कुछ नहीं लगता।"
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/FAhTXMv
No comments:
Post a Comment