रवि झा, जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर की पांच बड़ी खबरों की बात करें तो सबसे पहली खबर (Jamshedpur News) कोरोना संक्रमण से जुड़ी हुई। शहर में मंगलवार को कोरोना के दो केस (Corona Cases in Jamshedpur) सामने आए। जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार अभी भी 111 लोग इलाजरत हैं, 7 लोगों को मंगलवार को छुट्टी दी गई। जमशेदपुर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से एसएसपी डॉ तमिल वाणन ने डीएसपी और थाना प्रभारी के साथ बैठक की। साकची बाजार में दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदार अपनी मांगो को लेकर उपायुक्त कार्यलय में प्रदर्शन किया। टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती 3 मार्च को लेकर शहर को सजाने का अंतिम चरण में है। जमशेदपुर की समाजिक संस्था भोजपुरी नव चेतना मंच के भोजपुरिया क्रिकेट लीग (BCL) का आयोजन करने जा रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/xiRUAK5
No comments:
Post a Comment