Sunday, February 20, 2022

Khandwa News : बाल सुधार गृह से सात नाबालिग फरार, टॉयलेट की दीवार तोड़ बनाया था रास्ता

खंडवा : शहर के बाल सुधार गृह से सात नाबालिग फरार (khandwa bal sudhar grih home) हो गए हैं। इसके बाद हड़कंप मच गया है। जेल की दीवार में सुरंग बनाकर बाल अपराधी दिनदहाड़े फरार (seven minors absconded) हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही शहर में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है।

मैं सरकार बनाती हूं, चलाता कोई और, 2024 में मैं लड़ूंगी चुनाव... उमा भारती ने किया ऐलान

फरार होने वाले बच्चे में खरगोन जिले के तीन नाबालिग, हरदा जिले के तीन और एक बुराहनपुर का बताया जा रहा है। पूरे मामले पर सीएसपी का कहना है कि बच्चों ने टॉयलेट की दीवार तोड़कर रास्ता बनाया और उस रास्ते से फरार हुए हैं। अभी तक फरार बच्चों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। फरार हुए बाल अपराधियों पर कई संगीन मामले दर्ज हैं।


नाबालिगों के फरार होने के बाद बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए यहां बच्चे कैसे फरार हो गए हैं। इसे लेकर अन्य कैदियों से भी पूछताछ की जा रही है। #KhandwaNews #KhandwaBalSudharHome #MPNews




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/TV96Gbx

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...