Sunday, February 27, 2022

MP Bride News : मंडप में दुल्हन को अकेले छोड़ गया दूल्हा, वजह जानेंगे तो 100 बार करेंगे सलाम

छतरपुर : एमपी के छतरपुर जिले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वरमाला के मंच पर दुल्हन अकेले बैठकर दूल्हे का इंतजार (groom giving 10th board exam) कर रही है। पूरे तीन घंटे तक दुल्हन (Bride sat alone for three hours on stage) इसी तरह से सजधज कर बैठ रही है क्योंकि दूल्हा अपना पेपर देने गया था। ऐसा छतरपुर जिले में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान हुआ है। दूल्हे की परीक्षा चल रही थी। शादी की रस्म के दौरान ही वह परीक्षा देने चला गया है और दुल्हन इंतजार करती रही है।

MP Today Weather News : एमपी के कई हिस्सों में मौसम ने मारी पलटी, जबलपुर में सबसे ज्यादा हुई बारिश

दरअसल, दूल्हा अपनी शादी के ही दिन परीक्षा देने के लिए गया हुआ था, जिसके कारण यह शादी तीन घंटे लंबित रही। शनिवार को शहर के कल्याण मंडप में जवाहर रोड पर बुंदेलखंड परिवार ने 11 निर्धन परिवारों की बेटियों का विवाह आयोजित किया था। इनमें से एक विवाह सटई रोड पर रहने वाले नंदू सेन की पुत्री प्रीति और सटई रोड निवासी धर्मेन्द्र कुमार सेन के पुत्र रामजी सेन के साथ होने जा रहा था। इस जोड़े की शादी की चर्चा पूरे प्रदेश में खूब हो रही है।#BrideWaitedGroom #MPBrideNews #Groom10thPaper




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/L0JTvze

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...