संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर : एक तरफ जहां केंद्र सरकार 'खेलो इंडिया' के नाम पर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की बात कर रही है। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में खिलाड़ियों के साथ जैसा व्यवहार किया गया वो बेहद चौंकाने वाला रहा। इसी साल जनवरी महीने में बांग्लादेश में आयोजित एशियाई सवाते प्रतियोगिता (Asian Savate championship) में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया था।
इसमें जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना था, लेकिन इन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए खुद से ही ट्रॉफी खरीद कर लाना पड़ा। यही नहीं लगभग 6 घंटे इंतजार के बाद जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कई घंटे इंतजार के बाद जिस तरह से इन खिलाड़ियों का सम्मान किया गया उसे लेकर उनमें नाराजगी भी देखने को मिली। वहीं इस मामले में जब बीजेपी कोटे से मंत्री रामसूरत राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी ही नहीं है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/UWYTkJe
No comments:
Post a Comment