डालटनगंज : मन में कुछ नया और अलग करने की चाहत हो और मंजिल की ओर कदम बढ़े तो कामयाबी की राह आसान हो जाती है। कुछ यही हाल पलामू में भी देखने को मिल रही है। मौसम के अनुरूप अलग-अलग प्रकार की फसलों का उत्पादन कर किसान अपनी आमदनी दोगुनी-तीगुनी करने का सपना साकार कर रहे हैं। ये किसा कभी औषधीय पौधों की खेती, तो कभी काला धान और काला गेंहू की खेती कर चर्चा में रहते हैं। इस बार गांव के किसानों ने शुगर फ्री आलू और चिप्स बनाने वाली आलू की खेती की है। शुगर फ्री आलू की सोना फ्राई और चिप्स बनाने वाली कुफरी चिप्सोना-3 (चिप्सोना) प्रजाति को किसानों ने खेत में लगाया। जिसका फायदा उन्हें मिल रहा। देखिए खास रिपोर्ट।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/BiEw15x
No comments:
Post a Comment