छतरपुर : यूक्रेन (Asif returned to India from Ukraine) में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सैकड़ों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। एमपी के कुछ छात्रों की वापसी यूक्रेन से हुई है। यूक्रेन से छतरपुर लौटे छात्र आसिफ ने नवभारत टाइम्स.कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। यूक्रेन की स्थिति को लेकर आसिफ ने बात की है। आसिफ ने बताया कि यूक्रेन में रह रहे हमारे दोस्त बता रहे हैं कि यहां स्थिति काफी बिगड़ (intimidating situation of ukraine) गई है। 15 फरवरी तक सब कुछ सामान्य था। इसके बाद से सड़कों पर टैंक घूम रहे हैं। साथ ही खाने-पीने की चीजें भी बहुत महंगी हो गई हैं।
MP Weather Forecast News : एमपी के कई हिस्सों में गिरे ओले, भोपाल में गर्मी के मौसम जैसी धूप
आसिफ ने बताया कि 50 रुपये का सामान अब 200-250 रुपये मिल रहा है। आसिफ ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि अब कुछ चीजों की दिक्कत भी शुरू हो गई है। आसिफ यूक्रेन के शहर उडेसा में रहते थे। उडेसा यूनिवर्सिटी में रहकर वह MBBS की पढ़ाई कर रहे थे। गुरुवार की सुबह आसिफ निजी फ्लाइट से वापस अपने देश आ गए। आसिफ ने बताया कि MBBS का उनका अंतिम सेमेस्टर था और अचानक ही इस तरह के हालात खराब हो गए। आसिफ ने बताया कि वहां रह रहे दोस्तों के सामने अभी कई तरह की मुश्किलें हैं। #UkraineSituation #WaterCrisisInUkraine #UkraineReturnsStudent
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/u7nYE0q
No comments:
Post a Comment