Tuesday, March 22, 2022

मैं अब अपराध नहीं करूंगा... हाथों में तख्ती लिए अपराधियों की एसपी ऑफिस में लाइन लग गई

छतरपुर : यूपी के बाद एमपी में भी पुलिस (fear of bulldozers in goons) का खौफ दिखने लगा है। छतरपुर जिले में दर्जनों खूंखार अपराधी हाथों में तख्ती लेकर एसपी ऑफिस (goons reached chhatarpur sp office) पहुंचे। सभी अपराधियों ने पुलिस से रहम की गुहार लगाई है। हाथ में तख्ती लिए बैठे सभी खूंखार अपराधी हैं। इन पर लूट, हत्या, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर अपराध शहर की कोतवाली के अलावा जिले के कई अन्य थानों में दर्ज हैं। थाने में बैठे इन अपराधियों ने कहा है कि हम कोई अपराध नहीं करेंगे।

MP Today Weather News : एमपी में मार्च में ही जून जैसी गर्मी, सूरज के तेवर से निकलना मुश्किल

छतरपुर एसपी के ऑफिस में पहुंचने वाले अपराधियों की संख्या 50 के करीब थी। इन अपराधियों के हाथ में एक तख्ती था, जिस पर लिखा हुआ था कि गुंडागर्दी करना पाप है, अब मैं अपराध नही करूंगा। इसके साथ ही कुछ पर लिखा हुआ था कि अपराध से दूर रहो, मैं अब अपराध नहीं करूंगा। तख्ती लिए अपराधियों का यह स्लोगन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपराधियों के ठिकाने पर बुलडोजर चल रहा है, जिसका खौफ देखने को मिल रहा है। #FearsOfBulldozer #GoonsParadeInSPOffice #MPNews




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/4h1Euxk

No comments:

Post a Comment

Which college is signing Trump’s compact?

New College of Florida is set to become the first university to sign the Trump HE compact, aligning with many provisions already. The colleg...