Wednesday, March 30, 2022

सीतारामदास महाराज पर शिवराज सिंह चौहान के तेवर, अधिकारियों से कहा- बुलडोजर कब काम आएंगे

रीवा : एमपी के रीवा जिले स्थित सर्किट हाउस में रेप के आरोपी बाबा सीतारामदास महाराज (sitaramdas maharaj news) को सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भागने की फिराक में था। घटना के अगले ही दिन 30 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan fierce on sitaramdas) रीवा पहुंचे थे। इस दौरान रेप के आरोपी बाबा पर कार्रवाई के लिए शिवराज सिंह चौहान ने मंच से रौद्र रूप दिखाया है। शिवराज ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा है कि ये बुलडोजर किस दिन काम आएंगे। बेटियों के दुश्मनों को पूरी तरह से तोड़ और कुचल दो। सर्किट हाउस की घटना शर्मसार करने वाली है।

ये तस्वीर कुछ कहती है! PM मोदी से सपरिवार मिले ज्योतिरादित्य, सियासत में जूनियर सिंधिया को लॉन्च करने की है तैयारी?

शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि मैं कहना चाहता हूं यहां, कलेक्टर और एसपी यहीं पर हैं। मैं पिछले दिनों एक घटना के बारे में पढ़ा हूं। यह घटना यहां के राजनिवास में हुई है। एक बात साफ सुन लें, बेटी के साथ अगर किसी ने दुराचार किया तो किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। सीएम ने मंच से ही पूछा कि आईजी, कलेक्टर और एसपी कहां हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ये बलुडोजर कब काम आएंगे। इसके बाद एसपी सीएम के पास पहुंचते हैं। सीएम कहते हैं कि ऐसे गुंडों और बदमाशों को पूरी तरह से तोड़ दो। #ShivrajSinghChouhanFierce #MPNews #SitaramdasMaharaj




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/LbxEaRY

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...