कर्नाटक के कलबुर्गी में गर्मी से राहत पाने के एक व्यक्ति ने पंखे वाली एक अनोखी टोपी बनाई है। उन्होंने बताया कि मार्च से ही गर्मी बढ़ रही है, गर्मी को देखते हुए इस टोपी पर सोलर लगाकर पंखा लगाया है, इसे पहनकर ही अब बाहर निकलते हैं। इस टोपी के सबसे ऊपर सोलर प्लेट लगी है। धूप से यह चार्ज होती है और उससे पंखा चलता है जो चेहरे पर सीधे हवा फेंकता है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/I2WCAnp
No comments:
Post a Comment