Friday, March 25, 2022

Gwalior News : चलती ट्रेन से फिसला बुजुर्ग यात्री, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन ( Gwalior Railway Station ) पर एक बुजुर्ग हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे आ गया। हादसे के वक्त वहां मौजूद आरपीएफ जवानों ने देख लिया और चलती ट्रेन को रुकवाकर बुजुर्ग की जान बचाई।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इसी दौरान उसका पैर फिसल जाता है और वह ट्रेन के नीचे चला जाता है। हालांकि मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों की तत्परता से बुजुर्ग की जान बच गई।

दरअसल, आरपीएफ जवान ने हादसे के वक्त तुरंत ट्रेन में चढ़कर चेन पुलिंग की और ट्रेन को रोका। उसके बाद स्टेशन पर मौजूद अन्य जवानों ने बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे से निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बुजुर्ग हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बुजुर्ग नेभराग बत्रा जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर जा रहे थे। ग्वालियर स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे थे। उसी वक्त ट्रेन खुल गई। इसके बाद वे चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/12ObnAX

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...