Monday, March 28, 2022

IAS Teena Dabi Marriage: 13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से शादी रचाने जा रहीं टीना डाबी, 2 साल पहले हुआ था तलाक

साल 2015 में UPSC की टॉपर रहीं IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) दोबारा शादी करने जा रही हैं। 2016 राजस्‍थान कैडर की अफसर टीना ने 2013 बैच के IAS प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) को अपना हमसफर चुना है। दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं।

टीना ने खुद शेयर की जानकारी
टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम) पर अपने होने वाले पति के साथ तस्वीरें साझा करते हुए ये जानकारी दी है। तस्वीर में टीना और प्रदीप हाथ में हाथ डाले पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं। वहीं एक दूसरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। लाल रंग की साड़ी पहने टीना और लाल रंग के कुर्ते में प्रदीप की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। फोटो के साथ टीना ने कैप्शन लिखा है- ' मैं वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुमने मुझे दी है।'

अब जानिए कौन हैं प्रदीप गवांडे
प्रदीप 2013 बैच के IAS अफसर हैं और राजस्थान के चुरू जिले के कलेक्टर रहे हैं। प्रदीप गवांडे की भी ये दूसरी शादी है। IAS बनने से पहले प्रदीप डॉक्टर थे। गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। करियर में वो टीना से 3 साल सीनियर हैं, लेकिन उम्र में 13 साल बड़े हैं। उनका जन्म 1980 का है, जबकि टीना का 1993 में हुआ था।

अतहर से हुआ था टीना का तलाक
टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी। लेकिन दोनों की शादी दो साल ही टिक सकी। 2020 में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया था। अतहर खान 2016 में यूपीएससी के सेकेंड टॉपर थे। ट्रेनिंग के दौरान ही टीना और अतहर को प्यार हुआ और 2018 में जब दोनों की शादी हुई तो उसने काफी सुर्खियां बटोरी। अतहर भी पहलेे राजस्थान में ही पोस्टेड थे, लेकिन टीना से तलाक होने के बाद वो जम्‍मू-कश्‍मीर कैडर लेकर अपने राज्‍य चले गए।

कब होगी टीना-प्रदीप की शादी?
टीना और प्रदीप की शादी 22 अप्रैल को विवाह होगी। बताया जा रहा है कि जयपुर के एक होटल में पूरा फंक्‍शन होगा।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं टीना
आपको बता दें कि टीना डाबी उन IAS अफसरों में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फोटोज़ शेयर करती रहती हैं। दिल्ली की रहने वाली टीना की बहन रिया ने भी पिछले साल UPSC क्लियर किया था। 23 साल की रिया सबसे कम उम्र में इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स में से एक थीं। टीना ने उस वक्त अपनी बहन का फोटो शेयर किया था।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/cpY1Uyd

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...