Thursday, March 24, 2022

IPL 2022 : इन सवालों के जवाब में छिपी है आईपीएल की पूरी कहानी

IPL 2022 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इसकी शुरुआत हो रही है। इस बार 10 टीमें होने से मैचों की संख्या में इजाफा हुआ है। शेड्यूल को इस तरह तैयार किया गया है कि हर टीम के मैचों की संख्या 14 ही रहे। तो शुरू होने से पहले इन सवालों में जानिए आईपीएल 2022 की पूरी कहानी...

कब और कहां शुरू हो रहा है IPL 2022?
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। सीजन का पहला मैच शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा।

पिछले सीजन की फाइनल टीमों के बीच इस बार पहला मैच
IPL 2022 का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और फाइनलिस्ट रहीं कोलकाता नाइट राइडर के बीच खेला जाएगा।

कुल कितने डबल हेडर होंगे?
आईपीएल 2022 के इस सीजन में कुल 12 डबल हेडर हैं। यानी 12 दिन में ऐसे होंगे जब एक दिन में दो मुकाबले होंगे। शाम को शुरू होने वाले मुकाबले साढ़े सात बजे और दिन में दोपहर साढ़े तीन बजे मैच शुरू होंगे।

सिर्फ महाराष्ट्र में होंगे लीग मुकाबले
आईपीएल 2022 के लीग चरण के सभी मुकाबले महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे। मुकाबले मुंबई और पुणे में होंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, सीसीआई और डीवाई पाटील मैदान पर मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन पर मैच होंगे।

दो ग्रुप में बांटा गया है टीमों को
आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में पांच टीमें हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल अलग गुप में हैं। फॉर्मेट ऐसा बनाया गया है कि टीम लीग स्टेज पर कुल 14 ही मुकाबले खेलेगी। लीग चरण में कुल 70 मैच होंगे। हर टीम अपने ग्रुप की टीम से दो बार खेलेगी। दूसरे ग्रुप की एक टीम के साथ उसका दो बार आमना-सामना होगा। वहीं बाकी टीमों के खिलाफ उसका मैच एक बार ही होगा। हर टीम वानखेड़े और डीवाई पाटील पर चार और ब्राबोर्न स्टेडियम व एमसीए स्टेडियम पर तीन मैच खेलेगी। मुंबई इंडियंस को इस लिहाज से फायदा हो सकता है कि वह अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर चार मैच खेलेगी।

कितने दिन चलेंगे लीन मुकाबले?
आईपीएल के लीग चरण के 70 मैच 58 दिन यानी 26 मार्च से 22 मई के बीच खेले जाएंगे। प्लेऑफ के शेड्यूल और मैदानों की घोषणा अभी नहीं की गई है। फाइनल 29 मई को खेला जाएगा।

क्या मैदान पर दर्शकों को आने की इजाजत होगी?
महाराष्ट्र सरकार ने मैदान पर 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर आने की इजाजत दी थी। लेकिन सिर्फ फुल वैक्सीनेट दर्शकों को ही आने की इजाजत होगी। बीते दो सीजन से फैंस को मैदान पर आने की इजाजत नहीं थी। फैंस सिर्फ बुक माय शो से ही टिकट बुक सकते हैं।

#IPL2022 #IPLSchedule #IPLTeam




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/LveS7JT

No comments:

Post a Comment

Students are hollering “6-7” in US classrooms and teachers are losing it: Here’s what it actually means

Students are shouting “6-7” in classrooms across the US, leaving teachers exasperated and students laughing. The phrase, which went viral on...