Thursday, March 24, 2022

Maharashtra Thane Viral Video: रेलवे ट्रैक पर गिरा युवक, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने बचा ली युवक की जान

रेलवे ट्रैक के बीचों बीच जाकर खड़ा हुआ ये लड़का... लेकिन ट्रेन आने के कुछ सेकंड पहले पुलिस ने बचा ली जान... ये पूरी घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है। देखिए कैसे पीली शर्ट पहने ये लड़का ट्रेन आने का इंतजार कर रहा है। लेकिन ये क्या... थोड़ी देर बाद ही यह लड़का रेलवे ट्रैक पर कूद जाता है।

ट्रैक पर कूदते ही इस लड़के का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह ट्रैक पर ही बैठ जाता है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि कि यह लड़का तुरंत खड़ा होकर ट्रैक से हटता नहीं है बल्कि ट्रेन अपनी तरफ आते देखता रहता है। ये सब देख पुलिसकर्मी बिना समय गवाए और अपनी जान दांव पर लगाकर रेलवे ट्रैक पर कूद जाता है और इस लड़के को तुरंत वहां से हटा देता है।

अपनी जान दांव पर लगाकर यह पुलिसकर्मी इस लड़के की जान बचा लेता है। लोग इस वीडियो को शेयर कर पुलिसकर्मी की बहादुरी की काफी तारीफें कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये पूरी घटना महाराष्ट्र के ठाणे में विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर हुई। घटना का नजरा रेलवे स्टेशन पर मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गया। इस वीडियो को देखकर यही लग रहा है कि यह लड़का सुसाइड करने के मकसद से रेलवे ट्रैक पर कूदा था। लेकिन पुलिसकर्मी ने बहादुरी दिखाकर इसकी जान बचा ली।

#ViralVideo #MaharashtraThane #IndianRailway




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/cBDSWs9

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...