आजमगढ़ जिले में 10 विधानसभा (UP Vidhan Sabha Chunav) सीटें आती है। यहां पर 7 मार्च को वोटिंग होने वाली है। सभी पार्टी के दिग्गज नेता आजमगढ़ (Azamgarh Voting date) में रैलियां कर रहे हैं और वोटरों को लुभाने के लिए मन मुताबिक बातें कर रहे हैं। मुबारकपुर (Mubarakpur Vidhansabha Chunav 2022) में 60 से 70 फीसदी मुसलमान रहता है और यहां पर मेन लड़ाई सपा और बसपा के बीच में है लेकिन इन सब बातों के बीच मजहबी एकता (Hindu- Muslim Unity Story) की बात करें तो मुबारकपुर (Mubarakpur News) के लोगों ने कहा कि यहां हिंदू-मुस्लिम (Hindu-Muslim Unity News) मिलजुल कर रहते हैं। एक बाजार में घूमते वक्त हमने एक चाय वाले से बातचीत की और यहां के सांप्रदायिक माहौल के बारे में जानना चाहा। उस चाय वाले ने अपना नाम सुजीत बताया। सुजीत ने बताया कि यहां पर सिर्फ दो चार दुकानें ही हिंदू भाइयों की हैं, बाकी सभी मुसलमान ही यहां रहते हैं लेकिन आज तक कभी भी उनको डर भय नहीं लगा। यहां का माहौल कभी नहीं बिगड़ा। उन्होंने बताया कि 1992 में जब पूरे देश में माहौल बिगड़ गया था फिर भी मुबारकपुर में शांति थी। यहां पर हिंदू-मुस्लिम सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं। देखिए विनीत त्रिपाठी और मिथिलेश धर की ग्राउंड रिपोर्ट...
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/VB2UcIa
No comments:
Post a Comment