Sunday, March 27, 2022

Nalnda Top 5 News: नालंदा में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 यात्री घायल... देखिए जिले की पांच बड़ी खबरें

प्रणय राज, नालंदा: बिहार के नालंदा जिले की पहली बड़ी खबर की बात करें तो बड़ी खबर गिरियक थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के समीप नवादा से बिहारशरीफ आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इससे बस में सवार करीब 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरियक लायी, जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी लोगों को वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी रेफर किया गया। बताया जाता है कि तेज गति होने के कारण ड्राइवर का बस से संतुलन खो गया। जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। गिरियक थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दूसरी बड़ी खबर की बात करें तो दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बायपास स्थित व्यवसायी के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 5 लाख नगदी समेत 20 लाख के सामान को चुरा लिया। गणेश गल्ला भंडार के संचालक व्यवसायी विवेक साव ने बताया कि पिछले 22 मार्च को तीर्थयात्रा के लिए पूरे परिवार के साथ वैष्णो देवी गए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर और दुकान में रखे 5 लाख नगद व जेवरात समेत करीब 20 लाख की संपत्ति को चुरा ली।


तीसरी खबर बिहारशरीफ के आईएमए सभागार में नालंदा जिला औषधि विक्रेता संघ के आम सभा सह चुनाव सत्र का आयोजन किया गया। इसमें निर्विरोध अमरेंद्र कुमार मुखिया जी को अध्यक्ष तो सचिव अजय कुमार गुप्ता चुने गए। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि दवा का व्यापार एक मानवता का व्यापार है। यह व्यापार के साथ-साथ यह मानव सेवा एवं समाज सेवा से जुड़ा हुआ है। बाकी की खबरों के लिए वीडियो देखिए




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2KHj6DE

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...