Saturday, March 26, 2022

Petrol Diesel Price Hike: एक सप्ताह में चौथी बार बढ़े तेल के दाम, जानिए अब कितने का हो गया पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Hike) में शनिवार को फिर बढ़ोतरी की गई है। इस हफ्ते पांच दिन में चौथी बार कीमत बढ़ाई गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। इसी तरह बाकी शहरों में भी पेट्रोल 100 से लेकर 113 रुपए के बीच मिल रहा है।

अभी कितनी बढ़ सकती है कीमत
मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पेट्रोल-डीजल की कीमत में जब आखिरी बार बदलाव हुआ था तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत करीब 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अभी 120 डॉलर के आसपास है। जानकारों के मुताबिक डीजल की कीमत में 13.1 रुपये से 24.9 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है। इसी तरह पेट्रोल की कीमत में 10.60 रुपये से 22.30 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

इसके अलावा क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट की यही कहती है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपये का इजाफा करना होगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/w9yT5u2

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...