Friday, April 1, 2022

Kota News : IFS अधिकारी को थप्पड़ जड़ने वाले पूर्व MLA भवानी सिंह राजावत की पुलिस ने यूं बताई 'औकात'

कोटा : वसुंधरा सरकार में संसदीय सचिव रहे बीजेपी नेता और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ( EX MLA Bhawani Singh Rajawat ) शुक्रवार को कोटा सेंट्रल जेल में बंद हो गए। बीजेपी नेता राजावत ने गुरुवार को कोटा वन मंडल के उपवन संरक्षक व आईएफएस रवि कुमार मीणा ( IFS Ravi Kumar Meena ) को थप्पड़ मारा था। कोटा शहर जिला पुलिस के नयापुरा थाना पुलिस ने उपवन संरक्षक की रिपोर्ट पर राजावत को आपराधिक मुकदमा दर्ज करके गुरुवार रात को गिरफ्तार किया था।

शुक्रवार को बीजेपी नेता राजावत को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनकी जमानत की अर्जी खारिज हुई और कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा जेल में भेजने के आदेश जारी किए। कोर्ट के आदेश होने के बाद सुरक्षा घेरा बढ़ाते हुए कोटा पुलिस राजावत को सेंट्रल जेल कोटा ले जाने लगी तो राजावत ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने राजावत को मीडिया से दूर रखा।

धक्के मारकर पुलिस वाहन में बैठाया
इस बीच भवानी सिंह राजावत पुलिस अधिकारियों पर भड़क गए। पुलिस अधिकारियों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। राजावत ने कहा उनके खिलाफ हुई कार्रवाई से सरकार के बौखलाहट सामने आ गई है। पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है। राजावत के बस इतना बोलते ही पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कोर्ट परिसर में धक्के मारकर पुलिस वाहन में बैठाकर कोटा सेंट्रल जेल पहुंचा दिया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/6wfbQW8

No comments:

Post a Comment

Mahmoud Khalil appears in appeals court amid Trump administration efforts to deport him for his campus protests

Mahmoud Khalil, a pro-Palestinian activist and U.S. legal resident, appeared in Philadelphia’s federal appeals court as the Trump administra...