Tuesday, April 19, 2022

Rajasthan News:बीजेपी के फायरब्रांड नेता ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, जड़े गंभीर आरोप

अजमेर: राजस्थान में भाजपा के फायरब्रांड नेता ज्ञानदेव आहूजा ने मंगलवार को गहलोत सरकार पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप जड़े। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने करौली हिंसा, कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा कांड के साथ अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। आहूजा अजमेर में सिंधी समाज के लोगों के बीच पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

इस अवसर पर आहूजा ने कहा कि देश पर वही राज करेंगे जो हिंदुओं का मन जीतेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार मुसलमान, मीणा और माली यानी तीन M पर चल रही है। जिसके चलते उनका सुपड़ा साफ होना तय है। अशोक गहलोत हिंदुओं के मंदिरों को तो अपना मानते नहीं है लेकिन मस्जिदों से विशेष नाता दिखाते हुए करोड़ों रुपए की राशि प्रदान करते हैं। वहीं मदरसों को भी 4 हजार करोड़ रुपए की राशि दी गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/leziFkP

No comments:

Post a Comment

'Soul-crushing' report on GPA sparks outrage among Harvard students, claims OUE misrepresents workloads

Harvard students criticised a new OUE report condemning grade inflation, calling it "soul-crushing" and misrepresenting workloads,...