अलीगढ़: समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को नसीहत दी थी कि वह लोगों से मिले और जनता के बीच जाएं। राजभर के इस बयान पर चुटकी लेते हुए उत्तर प्रदेश योगी सरकार (Yogi Government) के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह (raghuraj singh) ने कहा कि जैसे राहुल गांधी देश के पप्पू हैं, वैसे ही ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव दोनों उत्तर प्रदेश के पप्पू हैं। रघुराज सिंह ने कहा कि यह दोनों पप्पू आपस में एक दूसरे के विषय में कुछ न कुछ कहते हैं, उनका कोई उद्देश्य होता नहीं है। जो अपने घर से टोंटी ले जाए तो वह क्या व्यवस्था बना सकते हैं। अखिलेश यादव मुलायम सिंह जी के पुत्र हैं, तो सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और मेहनत नहीं कर सकते। अखिलेश को भविष्य दिख गया है कि वह अगली बार विपक्ष में भी नहीं रहेंगे। (वीडियो इनपुट - लकी शर्मा)
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/dqmhGw5
No comments:
Post a Comment