Wednesday, May 25, 2022

America Gun Culture: टेक्सास स्कूल शूटिंग में 21 की मौत, अमेरिका के लिए कैसे नासूर बना 'गन कल्चर', समझिए

अमेरिका के टेक्सास प्रांत में 18 साल के एक बंदूकधारी ने स्‍कूल में घुसकर 19 बच्‍चों समेत 21 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। अमेरिकी इतिहास की सबसे निर्मम हत्‍याओं में शामिल टेक्‍सास की इस गोलीबारी के जिम्मेदार हमलावर का नाम है- सल्‍वाडोर रामोस। रामोस ने सबसे पहले अपनी दादी की गोली मारकर हत्‍या की और फिर स्कूल का रुख किया। वो 18 साल का हो चुका था और वयस्‍क होते ही उसने सबसे पहले AR-15 राइफल उठाकर 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस भी जवाबी कार्रवाई में मारा गया। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने इस हत्‍याकांड के लिए 'गन लॉबी' को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने कहा कि अब इसके खिलाफ कदम उठाने का समय आ गया है। बाइडन चाहे जो भी दावा करें लेकिन अमेरिका में गन लॉबी इतनी ज्‍यादा ताकतवर है कि कोई उसका विरोध करने की हिम्‍मत नहीं कर पाता है। आखिर ये गन कल्चर कैसे अमेरिका के लिए महामारी बन गया है, आइए समझते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/a0lXD6u

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...