Weather in Noida : दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों की आज बारिश और तेज हवाओं से नींद खुली। छम-छम बारिश ने गर्मी झेल रहे लोगों को काफी राहत दी है। तेज हवाएं चलती रहीं। सड़क पर लोग देरी से निकले। कई इलाकों में तो पेड़ भी गिर गए। कुछ मकानों पर भी पेड़ गिरने की खबरें हैं। मौसम विभाग का अनुमान है अभी कुछ दिन मौसम कूल-कूल रहने वाला है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/SMywk94
No comments:
Post a Comment