देहरादून: उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। उप चुनाव के लिए चंपावत विधानसभा में 151 मतदान स्थल बनाए गए हैं। यहां 96,213 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। यहां लोगों के बीच भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशियों में कड़े मुकाबले की चर्चा है। बीजेपी से प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिहं धामी बनाए गए हैं। वहीं कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी मैदान में हैं। सपा समर्थित मनोज भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चुनौती पेश करने वाले हैं। चंपावत सीट पर इससे पहले 15 फरवरी को मतदान हुए थे। (वीडियो इनपुट - सुनील सोनकर)
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Xe1pB82
No comments:
Post a Comment