वाराणसी: यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी दर्शन मामले में रोज नए दावे सामने आ रहे हैं। अब ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग और फव्वारे के दावों के बीच एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के मुताबिक मेटल का एक गोल फ्रेम है, जो कि वजू खाने के उसी शिवलिंग के ऊपर फिट होता है। इस फ्रेम के बीच में जो हिस्सा है, वह दावे वाले शिवलिंग के ठीक ऊपर जो 5 खांचे में एडजस्ट होता है। दावा किया जा रहा है कि वह पत्थर शिवलिंग न होकर इस फव्वारे का स्टैंड है। वीडियो में दिख रहे गोल फ्रेम वाला स्ट्रक्चर का बीच वाला हिस्सा उसी गोल घेरे पर टिकता है, जिस कुएं नुमा घेरे के अंदर शिवलिंग की बात कही जा रही है। हालांकि इस वीडियो के दावों की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। (वीडियो इनपुट - अभिषेक झा)
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/CYIb8vs
No comments:
Post a Comment