नोएडा : दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक बहु-मंजिला व्यावसायिक इमारत (Fire in Noida building) में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले भंगेल फेज-2 इलाके में रात करीब दस बजे ये आग लगी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत दमकलकर्मी और पुलिस की टीम पहुंच गई। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि आग ग्राउंड पर लगे एटीएम में लगी और फिर चार मंजिला इमारत की अन्य मंजिलों तक फैल गयी। जिसमें कुछ फ्लैट और दुकानें हैं। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया। इमारत के एक बड़े हिस्से को ध्वस्त होने से बचा लिया गया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/OSRaAHb
No comments:
Post a Comment