10 जून को राज्यसभा की 57 सीटों का फैसला (Rajya Sabha Election Latest News) होना है। इस चुनाव को लेकर जहां एक ओर देश की राजनीति में तमाम सियासी समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं, वहीं तमाम सियासी दलों के भीतर आपस में उठापटक जारी है। राज्यसभा की ये सीटें आगामी जून और जुलाई में खाली हो रही हैं।जिन 57 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें 11 सीटें यूपी, छह-छह सीटें महाराष्ट्र-तमिलनाडु, पांच सीटें बिहार, चार-चार सीटें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान, तीन-तीन सीटें मध्य प्रदेश और ओडिशा और दो-दो सीटें पंजाब, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हरियाणा, झारखंड और एक सीट उत्तराखंड की शामिल है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/4Q9EZj5
No comments:
Post a Comment