सिंगरौली : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बधौरा चौकी में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी युगल काफी समय से एक दूसरे से प्यार कर रहे थे लेकिन लड़के के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। काफी समय बीत गया, जब लड़के वाले शादी करने को तैयार नहीं हुए तो मजबूरन लड़की थाना पहुंची और अपनी आपबीती पुलिसवालों को बताई। इसके बाद माड़ा थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह चौहान ने लड़के एवं उसके परिजनों को थाने बुलाया। लड़की और लड़के, दोनों के परिजनों को बैठाया फिर समझाइश दिया। जिसमें दोनों के परिजन शादी करने को राजी हो गए, तब पुलिस ने एक मंदिर में ले जाकर दोनों की शादियां करा दी। जब दोनों शादी के फेरे ले रहे थे तो थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी शादी के साक्षी बनकर फूल बरसा रहे थे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/RrHlUw4
No comments:
Post a Comment