उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने से पहले आखिरी कैबिनेट मीटिंग में ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लिया। महाराष्ट्र कैबिनेट ने दो शहरों और एक एयरपोर्ट के नाम को बदलने की मंजूरी दी। अब औरंगाबाद को संभाजीनगर के नाम से जाना जाएगा। वहीं उस्मानाबाद शहर का नया नाम ‘धारशिव’ होगा।
औरंगाबाद का नाम बदलने से वहां के AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील ने खफा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही उद्धव ठाकरे को लगा कि सत्ता जाने वाली है, उन्होंने ये फैसला किया। जलील ने कहा, 'मैं उद्धव जी को बताना चाहता हूं कि इतिहास बदला नहीं जा सकता, नाम बदल सकते हैं। आप सस्ती राजनीति का एक बड़ा उदाहरण स्थापित कर रहे हैं। केवल लोग ही तय कर सकते हैं कि औरंगाबाद का कौन सा नाम रहेगा।'
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/7BDv2Lo
No comments:
Post a Comment