इटावा: इटावा में चंबल का पुल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ता है। यह इटावा जनपद से भिंड जनपद के बीच बना हुआ है। शहर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर चंबल नदी पर बना पुल 50 वर्ष से अधिक पुराना है, इसकी मियाद पूरी हो चुकी है। कम समय में ओवरलोड वाहनों के चलते यह पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है, कई बार इसकी बैरिंग स्लैब टूट चुके हैं। अब इसमें गड्ढे भी हो गए हैं, जिस कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुल की मरम्मत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग ने बड़े वाहनों का आवागमन लगभग 3 महीने के लिए रोक दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी ओवरलोड वाहन और बड़े-बड़े ट्रक अभी भी पुल के ऊपर से गुजरते देखे जा सकते हैं। पुल के पास बने उदी मोड़ चौराहे पर किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं की गई है। बड़े वाहन अभी भी गुजर रहे हैं। हालांकि यह पुल नए निर्माण के लिए सरकार की ओर से स्वीकृत है, लेकिन अभी फिलहाल के लिए उसको मरम्मत के लिए तैयार किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गौरव सिंह ने बताया कि यह पुल करीब 50 वर्ष पुराना होने और ओवरलोड वाहनों की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसकी मरम्मत के लिए बड़े वाहनों को आवागमन पर करीब तीन महीने की रोक के लिए प्रशासन से गुजारिश की है। इसकी मरम्मत के लिए लगभग तीन माह का समय लग सकता है। भारी वाहनों के रोक होने के बावजूद भी अगर एक से भारी वाहन गुजरते हैं तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। (वीडियो इनपुट - मधुर शर्मा)
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/dp6jQKE
No comments:
Post a Comment