Thursday, June 23, 2022

Maharashtra Political Crisis: संजय राउत बोले- किस प्रेशर में गए विधायक जल्द होगा खुलासा, 20 हमारे संपर्क में

महाराष्ट्र (Maharashtra) की महाविकास अघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi Government) पर भले ही आफत का पहाड़ टूट पड़ा हो लेकिन शिवसेना (Shivsena) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि अभी भी पार्टी मजबूत है। कुछ लोग दबाव में पार्टी छोड़ कर चले गए हैं। लेकिन लाखों कार्यकर्ता शिवसेना के एक साथ पूरी ताकत से खड़े हैं। राउत ने यह भी कहा की बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ क्यों गए, पार्टी में बगावत क्यों हुई? इसका भी जल्द खुलासा किया जाएगा। राउत ने कहा कि हमें ऐसे संकट से निपटने का अनुभव है। एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बालासाहेब (Bala saheb Thackeray) का भक्त बोलने से कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि हमारे संपर्क में तकरीबन 20 विधायक हैं। जब फ्लोर टेस्ट होगा तब सच्चाई सबके सामने आएगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/y2Iv4pC

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...