एआईएमआईएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की निंदा की है। नगरीय निकाय चुनावों में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के लिए भोपाल आए ओवैसी ने कहा कि समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। साथ ही उन्होंने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी की।
भोपाल के अशोका गार्डन में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या को किसी लिहाज से सही नहीं ठहराया जा सकता। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान की भी भर्त्सना की। ओवैसी ने सभा में मौजूद लोगों से नारे लगवाए- हम हिंसा का विरोध करते हैं। मुर्दाबाद, संविधान जिंदाबाद। उन्होंने उदयपुर हिंसा के आरोपियों को सख्त सजा की भी मांग की।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/qTpS9Mh
No comments:
Post a Comment