Wednesday, June 22, 2022

Rampur Lok Sabha By Election: थाने ले जाकर लोगों को पीटा...वोटिंग से पहले आजम खान का पुलिस प्रशासन पर बड़ा आरोप

रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। लेकिन वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान (Azam Khan) ने रामपुर पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे लोकसभा उम्मीदवार गंज थाना, कोतवाली थाना, सिविल लाइंस थाना में गए थे। गंज थाना प्रभारी ने बहुत अभद्र व्यवहार किया। रामपुर में हर जगह जीप और सायरन की आवाजें थीं। वे लोगों को थाने ले गए और उन्हें पीटा भी। मैंने सुना है कि कुछ लोगों को पैसे भी दिए गए हैं. यह शर्मनाक है।' आजम ने कहा कि अगर मतदान का प्रतिशत कम हुआ तो प्रशासन इसका जिम्मेदार है। इस दौरान उन्होंने तंज भी कसा कि हमसे बड़ा अपराधी कौन है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/axDKjqC

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...