Monday, June 27, 2022

Sanjay Raut ED News: ईडी के समन पर भड़के संजय राउत, कहा- गर्दन काट लो या गाली मार दो, गुवाहाटी नहीं जाऊंगा


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut ED Summon) को मुंबई के एक जमीन घोटाला केस में तलब किया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा के सदस्य राउत से कहा गया है कि वह 28 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित एजेंसी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश हों और धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराएं। वहीं इस पर संजय राउत ने प्रतिकिया देते हुए कहा कि उन्हें आशंका थी कि कुछ ऐसा हो सकता है। लेकिन चाहे मेरी गर्दन काट लो, फांसी चढ़ा दो या गोली मार दो, मैं गुवाहाटी जाने वाला नहीं हूंं।

साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार को वो ईडी के दफ्तर में पेश नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उनकी अलीबाग में एक जनसभा है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे और ईडी उन्हें पेश होने के लिए नई तारीख दे सकती है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/81sOUx6

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...