मशहूर सिंगर KK के निधन से फिल्म और संगीत जगत में शोक की लहर है। केके साथ करियर शुरू करने वाले पूर्व प्लेबैक सिंगर और टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि वो बहुत ही सादगी के साथ जिंदगी जीते थे, कभी किसी विवाद में नहीं पड़े। बाबुल ने इमोशनल होते हुए कहा कि जिंदगी ना जाने हमें ये कब तक सिखाएगी कि पता नहीं कोई अगले दिन का सूरज देख पाएगा या नहीं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/SFNz6uG
No comments:
Post a Comment