Tuesday, June 28, 2022

Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड पर बोले मौलाना, कातिलों को मिले कड़ी सजा

लखनऊ: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में दो लोगों ने दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal Udaipur) की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या करने के बाद एक वीडियो जारी करते हुए इसे इस्लाम के अपमान का बदला बताया। वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में धर्मगुरुओं मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (Maulana Khalid Rasheed Firangi Mahali) और मौलाना सुफियान निजामी ने इसकी सख्त निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि दोबार कोई ऐसा कदम न उठा सके। उन्होंने देश में शांति बनाए रखने की भी अपील की। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में मृतक कन्हैया लाल के बेटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके विरोध में मंगलवार को मोहम्मद रियाज (Mohammad Riyaz) और गौस मोहम्मद (Gaus Muhammad) ने राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी। इसके बाद खून से सने हथियार को दिखाकर हंसते हुए एक वीडियो जारी किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी गई। घटना के मौलाना रशीद फिरंगी महली ने कहा कि ऐसे वारदात करने वालों के खिलाफ कानून को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

पैगांबरे इस्लाम ने तो दुश्मनों को कर दिया माफ-मौलाना
मौलाना फरंगी महली ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने भी कहा है कि समाज में सभी के साथ प्यार और मोहब्बत के साथ एक अच्छे माहौल में रहना है। किसी भी व्यक्ति के ऊपर जुल्म और ज्यादती नहीं करनी है। पैगंबरे इस्लाम ने तो अपने बड़े से बड़े दुश्मनों को भी माफ कर दिया। इसलिए सभी से अपील है कि देश में अमन शांति बनाए रखें।

उदयपुर जैसी घटना अंजाम देने का किसी को अधिकार नहीं
दारूल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान के उदयपुर से वहशियाना और अफसोसजनक मामला सामने आया है, उसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमारे देश में कानून है संविधान है, अगर किसी भी व्यक्ति को अपना एतराज दर्ज कराना है तो कानून और संविधान ने उसको अधिकार दिया है। अपनी बात हुकूमतों (सरकार) तक पहुंचाने के रास्ते हैं। संविधान और कानून को हाथ में लेकर इस तरह की घटना करने का अधिकार किसी को भी नहीं दिया गया है। इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि जो भी सख्त से सख्त सजा हो वह आरोपियों को दी जाए। ताकि आने वाले समय में इस तरह मिसाले देखने को न मिले।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/vlu4ODn

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...