Wednesday, June 29, 2022

Udaipur Tailor Kanhaiyalal Case के पीछे सीएम गहलोत को विदेशी साजिश का शक, SIT की जांच शुरू

राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट के बाद टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की दिनदहाड़े तालिबानी तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस नृशंस हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, देखिए घटना बहुत बड़ी है, जघन्य है, बहुत जघन्य घटना है, मैंने कल भी कहा कि जितनी निंदा करें उतनी कम है और हमने इसीलिए एसआईटी गठित की है, एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है कल रात से ही, रात को ही गठन कर दिया उसका और अभी जयपुर पहुंचते ही हम लोग लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी मीटिंग कर रहे हैं और ये जो खबरें आ रही हैं, जिसने मारा है, उनके क्या प्लान थे, क्या षड्यंत्र था, किससे लिंक है, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कोई ऐसी एजेंसी है क्या जिससे लिंक है, वो तमाम बातों का खुलासा होगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/VHOvXhW

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...