Sunday, June 26, 2022

UP By Election Results: इतना अहंकार कि आजमगढ़ गए तक नहीं...ओवैसी का अखिलेश पर तीखा हमला

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव (Azamgarh and Rampur Loksabha By-election 2022) ने समाजवादी पार्टी को करारा झटका दिया है। सपा के दोनों गढ़ों पर अब भगवा परचम लहरा रहा है, बीजेपी ने सपा कि किले में बड़ी सेंधमारी कर दी है। सपा की उपचुनावों में हार के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी पर करारा हमला बोला है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार शाम ट्वीट करते हुए कहा कि रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो काबिलियत है और ना कुव्वत। मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर जाया करने के बजाय अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/mxl5jOL

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...