आगरा के सैंया इलाके में एक घंटे की बरसात में सरकारी स्कूल स्विमिंग पूल बन गया। स्कूल कैंपस से लेकर क्लासों तक में पानी भर गया तो पढ़ने पहुंचे बच्चे भी बैग साइड में रखकर पानी में मस्ती करने लगे। कुछ पानी निकालने में व्यस्त थे तो कुछ तैराकी का आनंद ले रहे थे। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल शुक्रवार दोपहर को हुई जोरदार बारिश से ब्लॉक क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों में पानी भर गया। कई में दो फीट से भी ज्यादा पानी भर गया। छात्र-छात्राओं ने पानी का खूब लुत्फ उठाया। आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में खूब विकास कार्य कराए गए हैं। बावजूद इसके विद्यालयों की हकीकत शुक्रवार को बारिश के बाद सामने आ गई। रिपोर्ट- सुनील कुमार
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/eBPNqKy
No comments:
Post a Comment