नई दिल्ली: भारत में हर साल 13 लाख लोगों की मौत तंबाकू उत्पादों के सेवन से होती है और तंबाकू की इकॉनमी 27 अरब डॉलर की है। यानी तंबाकू लॉबी और सरकारी अनदेखी के कारण तंबाकू के खतरनाक उत्पादों को हम नजरअंदाज करते जा रहे हैं। इस बीच सरकार ने ऐलान किया है कि अब सिगरेट और गुटखा के पैकेट्स पर चेतावनदी का दायरा बढ़ाया जाएगा। मतलब दिसंबर से पैकेट के 80 प्रतिशत हिस्से पर वॉर्निग होगी - अकाल मृत्यु। पहले लिखा होता था - दर्दनाक मौत। अब ये समझ से परे है कि अकाल मृत्यु लिख देने से क्या इसका सेवन रुक जाएगा। #TobaccoDeaths #Cigarette #PanMasala
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/NhtZon5
No comments:
Post a Comment