गाजीपुर में पुलिस प्रशासन ने बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। इस एक्शन के बाद अब सांसद अफजाल अंसारी का बयान सामने आया है। इस कार्यवाही को लेकर अफजाल ने कहा है कि यह मेरे लिए पुरस्कार जैसा है। उनका कहना था कि 40-45 साल जिस पथ पर चला ये उसी का पुरस्कार है। शनिवार को जिला योजना की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अंसारी ने गुजरात और यूपी मॉडल को लेकर बीजेपी पर तंज किया है। अफजल ने कहा कि किसी भी मॉडल का निर्धारण उसके नाम से नहीं होता है, किसी भी मॉडल का निर्धारण उसके काम से होता है। उन्होंने कहा कि चाहें गुजरात मॉडल हो या कोई और मॉडल, तभी सफल माना जा सकता हैं, जब पब्लिक को उस मॉडल के लागू होने से राहत मिले।रिपोर्ट : अमितेश कुमार सिंह
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/FQMG9jz
No comments:
Post a Comment