Wednesday, July 6, 2022

President Election 2022: हम जिसे वोट देंगे वही बनेगा राष्ट्रपति, देखिए शिवपाल यादव ने क्यों किया ये दावा

इटावा: उत्तर प्रदेश में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) एक बार फिर चर्चा में है। शिवपाल यादव ने दावा किया है कि राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) में हम जिसे वोट देंगे, वही अगला महामहिम (President) बनेगा। पिछले राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को वोट दिया था और वह चुनाव जीते थे। यह बात प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से इटावा में कही।निजी कार्यक्रम में शहर आए पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में नामांकन के बाद रामनाथ कोविंद ने दो बार खुद फोन कर वोट मांगा था। हमने उनको ही वोट दिया और वह चुनाव जीते थे। इस बार भी जो वोट मांगेगा उसी के पक्ष में मतदान करेंगे।प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2022) लड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।प्रदेश में मजबूत सीटों को चिह्नित कर रहे हैं। उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जिन पर हम जीत सकते हैं। सपा का सदस्यता अभियान शुरू होने के सवाल पर कहा कि उनकी बात मत पूछिए, हमने अपना काम शुरू कर दिया है। मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर प्रत्याशी उतारने के सवाल पर कहा कि अभी इस पर बात नहीं हुई है। (वीडियो इनपुट - मधुर शर्मा)




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/1SC5Yfx

No comments:

Post a Comment

How data scientists are becoming the powerhouse behind America’s digital economy

Data science has emerged as the strategic backbone of the digital economy, transforming data from chaos into clarity and competitive edge. O...