Tuesday, August 30, 2022

बेटी के चुनाव में ₹10 लाख खर्चे पर मंत्री मुरारीलाल मीणा ने दिया ये जवाब, वायरल वीडियो भी देखें

दौसा: राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव (rajasthan university student union elections 2022) में बेटी निहारिका (niharika meena) की हार के बाद राजस्थान सरकार (rajasthan sarkar) के कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा (murarilal meena) दौसा में पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने दौसा में खुलकर बात की और कहा कि टिकट वितरण में गलती हुई थी। यदि टिकट सही बंटते तो एनएसयूआई (nsui) समर्थित प्रत्याशी ही जीतता। उन्होंने कहा कि 90% लोगों को गलतफहमी है कि यह सिंबल का चुनाव होता है यह एक विचारधारा का चुनाव है। हालांकि जब उनसे चुनाव में 10 लाख रुपए देने पर सवाल पूछा गया तो वो टाल गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय का मामला है, मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है।

छात्रसंघ चुनाव में मंत्री मुरारीलाल मीणा के बेटी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से दावेदारी पेश की थी। एनएसयूआई से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतरीं, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी से शिकस्त मिली। चुनाव के बाद निहारिका का चुनावी प्रबंधन देखने वाले एक पूर्व छात्र नेता का वीडियो वायरल हुआ। इसमें उसने मंत्री से चुनावी खर्च के लिए 10 लाख रुपए लेने का दावा किया था। हालांकि मंत्री ने इससे पल्ला झाल लिया है।

एनएसयूआई समर्थन पर मंत्री की दलील
एनएसयूआई से बेटी के टिकट पर मंत्री ने कहा, एनएसयूआई केवल समर्थन करता है। ऐसे में 5 छात्र जब टिकट मांगते हैं तो एनएसयूआई केवल एक को ही समर्थन कर पाता है। बाकी भी चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आरयू चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला है, क्योंकि एनएसयूआई के ही बागी ने चुनाव जीता है। और बीजेपी समर्थित एबीवीपी के प्रत्याशी की जमानत जप्त हो गई।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/QsLT4Wp

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...