दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना के इस्तीफे को लेकर अड़े आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा के बाहर भजन और फिल्मी गीत गाते हुए दिखाई दिए। गिटार पर हाथ साफ करते आप विधायक रोहित मेहरोलिया दिखे को वहीं ड्रम पर दिलीप पांडे थे। दिल्ली विधानसभा के बाहर खुले आसमान के तले उन्होंने गाने का भी सही चुनाव किया था। आप विधायकों ने आ चलके तुझे मैं ले के चलूं गाने पर सुर लगाते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें कि आप नेताओं का आरोप है कि दिल्ली के नए एलजी वीके सक्सेना ने नोटबंदी के समय1400 करोड़ का घोटाला किया था।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/kBDL5YH
No comments:
Post a Comment