नोएडा में गुरुवार को सेक्टर-96 के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सड़क धंस गयी। जिसके चलते सड़क पर 12 से 15 फीट लंबा और लगभग दो फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। इससे शाम को पीक आवर होने से महामाया फ्लाईओवर से लेकर अंडरपास तक लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। इस दौरान यहां ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेट लगाकर वाहनों को निकलवाया। बता दें कि एक्सप्रेसवे की रीसर्फेसिंग का काम किया जा रहा है। रिपोर्ट- मनीष सिंह
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/oDGO20B
No comments:
Post a Comment